पिथौरागढ़ में आदि कैलाश यात्रा प्रथम दल के पहुंचने पर पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ के प्रबंधक दिनेश गुरु रानी के नेतृत्व में कर्मचारियों ने यात्रियों का भव्य स्वागत किया।

पिथौरागढ़ l पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ में आदि कैलाश यात्रा प्रथम दल के पहुंचने पर पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ के प्रबंधक दिनेश गुरु रानी के नेतृत्व में कर्मचारियों ने यात्रियों का भव्य स्वागत किया। यात्रियों ने शहीद स्मारक स्थल में एक दिया शहीदों के नाम के तहत दीप जलाकर शहीदों को नमन किया। प्रातः पूजा अर्चना के बाद दिनेश गुरु रानी द्वारा हिमालय बचाओ अभियान के तहत यात्रियों को हिमालय बचाओ शपथ दिलाई व शपथ रजिस्टर भरवाया। यात्रियों द्वारा पर्यटक आवास गृह परिसर में पौधारोपण किया गया ।गुरु रानी ने कहा कि यात्रियों को चार पौधे गूंजी में लगाने हेतु दिए गए हैं। गुरु रानी ने कहा कि यात्रियों के माध्यम से गूंजी में ।।।।यादों का जंगल।।। बनाया जाएगा ।जिसकी देखरेख कुमाऊं मंडल विकास निगम के गुंजी कैंप के कर्मचारियों द्वारा किया जाएगा। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम की मेयर कल्पना देवलाल ने यात्रियों की कुशल पूछते हुए उन्हें अग्रिम शुभकामनाएं दी तथा कहा कि यात्रियों की मदद के लिए वे हमेशा तत्पर रहती हैं उन्होंने कहा कि शहीद स्मारक स्थल मैं लाइटनिंग कराई जाएगी। उन्होंने दल को हरी झंडी दिखाकर अग्रिम शुभकामनाएं दी है। यात्रा दल में कुल 20 यात्री हैं। जिनमें उत्तराखंड से 7 तमिलनाडु से 7 और महाराष्ट्र से6 हैं यात्रा दल के कोऑर्डिनेटर पदम सिंह हैं। कार्यक्रम में भाजपा महामंत्री राकेश देवलाल , पर्यटन विकास अधिकारी ललित मोहन तिवारी हरसिंग शेर सिंह वेद प्रकाश हंसी गोपाल बिष्ट सौरव खोलिया महेश कुमार नरेंद्र थापा दीपक राजेंद्र शामिल रहे।