22 जनवरी को श्री राम सेवक सभा भवन में होगा अखंड रामायण

नैनीताल l गुरुवार को एक आवश्यक बैठक राम सेवक सभा द्वारा आयोजित की गई जिसमे 21 जनवरी तथा 22 जनवरी को होने वाली अखंड रामायण के संबंध में बैठक सभा भवन में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता मनोज साह एवम संचालन जगदीश बावड़ी ने किया। बैठक में सभी लोगों ने अखंड रामायण को सफल बनाने के लिए पूरा सहयोग दिए जाने के लिए आह्वान किया। महासचिव श्री जगदीश बावड़ी ने बताया कि बसंत पंचमी को जनेऊ संस्कार तथा होली महोत्सव ,शिवरात्रि महोत्सव राम सभा द्वारा आयोजित किया जाएगा। सभा परिवार ने सभी राम अनुरागियों से अनुरोध किया है कि वो अखंड रामायण में सादर आमंत्रित हैं। बैठक में अशोक साह,दीपक साह,विमल चौधरी,प्रो.ललित तिवारी,भुवन बिष्ट,जीवंती भट्ट, भारती साह,नीलम जोशी,मीनू बुडलकोटी,बबली,रेखा जोशी,पारस जोशी,श्रुति कोहली इत्यादि उपस्थित रहें।
Advertisement








Advertisement