19 व 20 नवम्बर को उत्तराखण्ड न्यायिक एवं विधिक अकादमी, “Judicicial Conference on Human Trafficking, Gender Justice & upliftment of weaker sections of society” विषय पर एक सेमिनार होगा
नैनीताल l अपर जिलाधिकारी (प्र. श्री शिव चरण द्विवेदी),ने बताया की नैनीताल के भवाली मे 19 एवं 20 सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्तिगण, उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड के मुख्य न्यायमूर्ति एवं जिला न्यायाधीशगण, जिलाधिकारी,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं अधीनस्थ न्यायालयों के न्यायाधीशगण सहित 200 से अधिक अधिकारीगण प्रतिभाग करेंगें । जिसका का उद्घाटन सत्र प्रातः 10:30 बजे से 11:30 बजे तक अकादमी स्थित ऑडिटोरियम भवाली मे होगा।
—
Advertisement








