नैनीताल में आयोजित होने वाली आल इंडिया एलीट महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर राज्य और जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ खेल विभाग के लोगों ने बैठक की।

नैनीताल l नैनीताल में आयोजित होने वाली आल इंडिया एलीट महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर राज्य और जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ खेल विभाग के लोगों ने बैठक की। ऊत्तराखण्ड बॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव गोपाल खोलिया के नेतृत्व में आज बॉक्सिंग से जुड़े लोग, कोच और बॉक्सरों ने बैठक में भाग लिया। बैठक में, 29 अक्टूबर से 3 नवंबर तक खिलाड़ियों, कोच मैनेजर, जज, रैफरी और ऑफिसियालों के साथ मेहमानों के रहने की व्यवस्था पर चर्चा हुई। मेहमानों के विशेष खाने की व्यवस्था पर भी गंभीरता से विचार हुआ। टेंट और माइक सिस्टम लगाने के साथ बॉक्सिंग अयोजन में इस्तेमाल होने वाले उपकरण और अन्य जरूरी व्यवस्थाओं पर धयान आकर्षित किया गया। ऊत्तराखण्ड बॉक्सिंग के जनक और पूर्व ऊत्तराखण्ड ओलंपिक एसोसिएशन अध्यक्ष मुखर्जी निर्वाण ने टेलीफोन से व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
महासचिव गोपाल खोलिया ने बताया कि देशभर से आने वाली टीमों में आंध्र प्रदेश की 10 बॉक्सर, महाराष्ट्र की 10, यू.पी.से 8, दिल्ली से 10, पंजाब से 9, राजस्थान से 9, हरियाणा से 10, सी.आई.एस.एफ.से 6, पश्चिम बंगाल, चंडीगढ़ से 10 और मेजबान ऊत्तराखण्ड से 9 बॉक्सरों का आना तय हो चुका है। कहा की लद्दाख और जम्मू एंड कश्मीर के अलावा एन.सी.ओ.ई.की टीमें भी आने की सूचना भेजने की बात कह रही हैं।
आयोजक सचिव कमल जगाती ने बताया कि लगभग सभी टीमें 29 अक्टूबर की सवेरे पहुँच जाएंगी। टीमों के रहने की व्यवस्था यूथ होस्टल, कुमाऊं मंडल विकास निगम(टी.आर.एच.)और नैनीताल क्लब में की गई है। इसके साथ ही ऑफिशियल्स के लिए होटल एसोसिएशन की तरफ से विभिन्न होटलों में कमरों की व्यवस्था की गई है। सभी लोगों के खाने की व्यवस्था डी.एस.ए.भवन में बुफे लगाकर की जा रही है, जिसमें उन्हें पौष्टिक ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर उपलब्ध कराया जाएगा।
अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी और बी.एफ.आई.के सैकेट्री जर्नल प्रमोद कुमार के अलावा ओलंपियन विजेंदर सिंह बेनीवाल के पहुंचने की भी उम्मीद है। आयोजकों की तरफ से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और खेल मंत्री रेखा आर्या को मुख्य अतिथि और विशिष्ठ अतिथि बनाने के लिए इनवाइट किया जा रहा है। आज की बैठक में अंतराष्ट्रीय बॉक्सर व कोच संजय अधिकारी, जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन सचिव नवीन टम्टा, बॉक्सिंग कोच अजय कुमार, पुष्पा दर्मवाल, भगवत मेर, रंजीत थापा, बॉक्सर बबिता, महक आदि शामिल हुए।

Advertisement