लोकसभा चुनाव को लेकर विभिन्न बैंकों के अधिकारियों की बैठक हुई
नैनीताल l भारत निर्वाचन आयोग के नेतृत्व में आगामी लोकसभा चुनावों में अधिक से अधिक मतदाताओं को मताधिकार हेतु जागरूकता अभियान देशभर में चलाया जा रहा है।इसी कड़ी में बैंक ऑफ बड़ौदा मुख्य शाखा हल्द्वानी में मुख्य विकास अधिकारी नैनीताल अशोक कुमार पांडे,, आई ए एस के निर्देशन में बिभिन्न बैंक की एक बैठक का आयोजन किया गया। मतदान में अधिक से अधिक दिव्यांग जनों एवं बुजुर्गों को भी लोकतंत्र के इस पवित्र अवसर पर अपने मताधिकार के लिए अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से बिभिन्न बैंकों ने आज ज़िला समाज कल्याण अधिकारी को इस बैठक में 21 व्हीलचेयर सोंपी गयी। इस अवसर पर लीड बैंक प्रबंधक के आर आर्य, उत्तराखंड ग्रामीण बैंक हल्द्वानी परिक्षेत्र के सहायक महाप्रबंधक के एम शर्मा, मुख्य प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा सहित अनेक अधिकारीगण उपस्थित रहे। सभी के द्वारा मतदान को शान्ति के साथ सफल बनाने का संकल्प लिया गया।