अग्निशमन नगर पालिका व जल संस्थान विभाग के अधिकारियों ने नगर मैं स्थित हाइड्रेटों का निरीक्षण किया

नैनीताल l जिलाधिकारी के निर्देश के बाद शुक्रवार को नगर मैं स्थित फायर हाइड्रेटों की कार्यशीलता हेतु अग्नि शमन विभाग जल संस्थान विभाग व नगर पालिका परिषद के अधिकारियों की टीम द्वारा किया गया संयुक्त निरिक्षण किया गया l इस दौरान टीम ने नगर के हाईड्रेटों का निरीक्षण किया तथा उनको खोल कर उनका पानी चेक किया l इस दौरान सभी सही पाए गए टीम में अग्निशमन अधिकारी चंदन राम नगर पालिका के राजेंद्र जोशी जल संस्थान से त्रिवेंद्र जोशी गोपाल कार्की आदि शामिल थे l उल्लेखनीय है कि नगर मैं समय-समय पर अग्नि कांड होने से काफी अधिक परेशानी अग्निशमन के कर्मचारियों को होती है नगर के अधिकांश हाइड्रेंट पर अतिक्रमण करने से कर्मचारियों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है l विभाग द्वारा अग्निकांड के वक्त इन्हीं हाइड्रेटों से पानी भरा जाता है l
Advertisement








Advertisement