मतदाता दिवस के पूर्व दिवस पर बीडी पांडे अस्पताल में शपथ दिलाई
नैनीताल। भारतीय निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के पूर्व दिवस पर बीडी पांडे अस्पताल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान पीएमएस ने डॉक्टरों और स्टाफ को शपथ दिलाई। पीएमएस डॉ. टीके टम्टा ने सभी को लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखने, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन सकुशल संपन्न कराने की शपथ दिलाई गई। साथ ही लोगों को निर्भिक होकर धर्म, वर्ग, जाति को न देखते हुए बिना किसी प्रलोभन के अपना मताधिकार का प्रयोग करने हेतु जागरूक किया । इस अवसर पर डॉ. नरेंद्र सिंह रावत, डॉ. रविंद्र सिंह मेर, डॉ. वीके मिश्रा, मेट्रन शारदा गिनवाल, पुष्पा वर्मा व आईके जोशी मौजूद थे। संवाद
Advertisement







