नरभक्षी बाघ का खौफनाक मंजर नजर आएगा फिल्म ओ इजा बाघ में

नैनीताल l उत्तराखंड की शांत वादियों में नरभक्षी बाघों की दहशत को लेकर प्रस्तावित फिल्म में अभिनेता हेमंत पांडे हीरो के किरदार में नजर आएंगे। हेमंत युवाओं में ड्रग्स का सुरूर व मोबाइल के खतरनाक नशे पर फिल्म बनाने की योजना बना रहे हैं। हेमंत पांडे नैनीताल पहुंचे हुए हैं। सोमवार को बातचीत के दौरान कहा कि सिने अभिनेता हेमंत पांडेय ने कहा कि पहाड़ों की शांत वादियों में खौफ फैलाने नरभक्षी बाघों की दास्ता छिपी नहीं हैं। जिसे रुपहले पर्दे के जरिए लोगों से रूबरू कराने के लिए ओ ईजा बाघ नाम की फिल्म बनाई जाने वाली है। फिल्म की स्टार कॉस्ट व स्क्रिप्ट तैयार है। यह फिल्म सच्ची कहानी पर आधारित होगी है। जिसमे एक ही स्कूल के 12 विद्यार्थियों को बाघ निवाला बना लेता है। यह मंजर कितना भयावह होगा, इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है। इस घटना से उस स्कूल के शिक्षक पर इतना गहरा प्रभाव पड़ता है कि वह बाघ को मारने के लिए रात दिन एक कर भयावह जंगलों में घुसकर शुदबुध खोकर बाघ से इंतजाम की आग में खुद को झोंक देता है। साथ ही अपनी तमाम उम्र की जमा इस अभियान में लगाकर शिकारियों के दल को शामिल कर लेता है। हेमंत ने कहा कि यह रोमांचक फिल्म न केवल दर्शकों को सीट से बांधे रखने के लिए मजबूर करेगी, बल्कि पहाड़ों के जीवन को भी उजगार करेगी। इन दिनों हेमंत पांडे बोल्या काका की शूटिंग के सिलसिले में ग्वालदम गए हुए थे। इस फिल्म का निर्देशन बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक शिव नारायण रावत कर रहे हैं। इस फिल्म में वह मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। उन्होंने कहा कि वह बॉलीवुड, कुमाऊंनी, जौनसारी के बाद अब नेपाली फिल्म में अभिनय करने जा रहे हैं। इस मौके पर कलाकार जतिन पांडे आदि मौजूद थे l

यह भी पढ़ें 👉  डॉ एच0सी0 पंत मुख़्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल के निर्देश पर पी0सी0पी0एन0डी0टी0 अधिनियम के तहत जनपद के हॉस्पिटल पर अचौक निरीक्षण किया गया
Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement