विषम परिस्थितियों के बीच पोषण माह जागरूकता अभियान का समापन
नैनीताल l भारी बारिश, आंधी तूफ़ान के बीच केंद्रीय संचार ब्यूरो, नैनीताल की तरफ से रुद्रपुर में आयोजित कार्यक्रम का समापन हो गया l भारी बारिश के बावजूद सीबीसी के आमंत्रण पर पहुंचे उत्तराखंड सरकार में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री सुरेश भट्ट ने कहा कि पोषण पर इतना विस्तृत कार्यक्रम पहली बार देखा. उन्होंने कहा कि आज का सुपोषित बच्चा कल का सुपोषित नागरिक बनकर विकसित भारत का निर्माण करेगा l निवर्तमान मेयर रामपाल सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को कुपोषण से मुक्ति का संकल्प दिलाया है तो अब कुपोषण को देश छोड़ना ही होगा l समापन समारोह में 10 बच्चों का अन्नप्राशन, 10 महिलाओं की गोद भराई और 10 धात्री महिलाओं को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट का वितरण किया गया l कार्यक्रम स्थल पर हुई कुर्सी दौड़ में गीता रानी प्रथम,शकुंतला पाल द्वितीय, मीता डे तृतीय रहे. वहीं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में अच्छा काम करने के लिए शीतल, कौशल्या, सीता, तारा भट्ट और संजू को भी सम्मानित किया गया l कार्यक्रम के दौरान डीपीओ मुकुल चौधरी, जिला युवा कल्याण अधिकारी बीएस रावत, सीडीपीओ आशा नेगी, सीबीसी के आनंद सिंह, गोपेश बिष्ट, डॉ दीपा जोशी, शोभा चारक, शर्मिंष्ठा चक्रवर्ती, दीवान सिंह गंगोला, भूपेंद्र जड़ौत मौजूद रहे.