एनएसएस ग्राफिक एरा भीमताल द्वारा “आज रक्तदान, 19 अप्रैल को मतदान” कार्यक्रम किया गया

भीमताल l राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल परिसर द्वारा ग्राफिक एरा ग्रुप के अध्यक्ष प्रो० (डॉ०) कमल घनशाला के जन्मदिन के अवसर पर “आज रक्तदान, 19 अप्रैल को मतदान” कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में परिसर के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। विद्यार्थियों द्वारा शिविर में बाल किशन देवकी जोशी चेरिटेबल ब्लड बैंक एवं सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल की टीम द्वारा कुल 300 विद्यार्थियों की जाँच की गयी जिसमें से कुल 212 यूनिट रक्त इकट्ठा किया गया। टीम द्वारा बताया गया कि 88 विद्यार्थी ऐसे मिले जो शारीरिक रूप से ठीक नहीं थे। कार्यक्रम अधिकारी डॉ० संदीप कुमार बुधानी ने बताया कि युवाओं को देश की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए तथा उनको युवाओं की जिम्मेदारी बताने हेतु कार्यक्रम का नाम ‘आज रक्तदान, 19 अप्रैल को मतदान’ रखा गया। चूँकि रक्तदान एवं मतदान दोनों ही चीजें एक स्वस्थ्य समाज के लिए आवश्यक हैं। इसी दौरान भूतपूर्व मण्डल समन्वयक श्री ललित मोहन पाण्डे, जिला समन्वयक प्रो० जे०एस० नेगी सहित स्वीप नैनीताल टीम डॉ० राजेश पाण्डे, श्री राकेश वर्मा, श्रीमती रश्मि पाण्डे एवं श्रीमती मीनाक्षी कीर्ति द्वारा युवाओं को मतदान सम्बन्धी जानकारी दी गयी एवं श्री ललित मोहन पाण्डे द्वारा सभी को मतदान शपथ दिलायी गयी। कार्यक्रम का शुभारम्भ कॉलेज ऑफ नर्सिंग प्रधानाचार्या प्रो० हंसी नेगी, डॉ० संदीप कुमार बुधानी ब्लड बैंक इंचार्ज श्री नितिन पाण्डे द्वारा संयुक्त रूप से की गयी। कार्यक्रम में संस्थान के सभी शिक्षकगणों सहित आयुष आर्या, निकिता पडलिया, सार्थक जोशी, आयुषी भट्ट, आयुष पाण्डे, राहुल आर्या, पायल जोशी, प्रियांशी, तेजस उप्रेती, मानसी परिहार, सुरजीत, रिया, अमान अहमद, प्रियांशु एवं प्रांजल गोस्वामी ने मुख्य रूप से सहयोग दिया।स्वयंसेवियों द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किये गये जिसमें से ललित कैड़ा द्वारा मतदान जागरूकता पर सुनाई गयी कविता को काफी सराहा गया। परिसर निदेशक कर्नल अनिल कुमार (रि०) द्वारा कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी को बधाई दी गयी। अंत में कार्यक्रम अधिकारी डॉ० अमित मित्तल ने सभी का धन्यवाद किया।

यह भी पढ़ें 👉  मां पाषाण देवी मंदिर में तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान 19 जनवरी से शुरू होंगे, बाबा की मूर्ति होगी स्थापित, राजस्थान से बाबा की मूर्ति पहुंची मंदिर, तैयारियां जोरों पर
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement