अब चाइना पीक और किलबरी जाने के लिए देना होगा पचास रुपये का शुल्क 

नैनीताल l नगर के समीप पर्यटक स्थल चाइना पीक और किलबरी जाने के लिए अब आपको ₹50 देना होगा l पहले इन स्थानों पर जाने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता था लेकिन अब वन विभाग ने इन स्थानों पर जाने के लिए शुल्क वसूलना शुरू कर दिया है l इन दोनों पर्यटक स्थलों पर रोज़ाना लगभग 300 लोग घूमने जाते हैं। यहाँ जाने के लिए अब वन विभाग की ओर से 50 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क लिया जा रहा है। जो इतने वर्षों में पहली बार शुरू किया गया है लेकिन स्थानीय लोग शुल्क लिये जाने का विरोध कर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि वह छुट्टी पर इन दोनों पर्यटक स्थलों पर जाते हैं लेकिन अब वन विभाग द्वारा एक व्यक्ति से ₹50 लिया जा रहा है जो की ठीक नहीं है उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों को बिना शुल्क के जाने की अनुमति मिलनी चाहिए जबकि बाहर से आए हुए सैलानियों से शुल्क वसूला जाना चाहिए l नगर पालिका क्षेत्र के वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद तिवारी ने बताया कि डीएफ़ओ के आदेश के बाद ईको टूरिज़्म के नाम यह शुल्क लिया जा रहा है। जल्द ही पर्यटकों के लिए यहाँ सुविधाएँ भी उपलब्ध कराई जाएगी। 8 जनवरी से यह शुल्क लागू कर दिया गया है।

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement