अब एनएच में फेंका जा रहा लोगों के निर्माण सामग्री का कूड़ा

नैनीताल। नैनीताल में निर्माण सामग्री का कूड़ा अब लोग एनएच में फेंकने लगे हैं। जिससे सड़क में कूड़े का ढेर लग गया है। जो सड़क में गिरने से हादसों को दावत दे सकता है। बता दें कि नैनीताल में लोग निर्माण कार्य कर मलबा सड़कों के किनारे फेंक रहे हैं। जिससे सड़कों पर जगह- जगह मलबे के ढेर लगे हुए हैं। सड़क किनारे मलबे के ढेर लगने से मलबा सड़कों की ओर बढ़ रहा है। जिससे हादसों का भय भी बना हुआ है। इन दोनों चील चक्कर बैंड के समीप भारी मात्रा में स्थानीय लोग पिकअप से निर्माण सामग्री का कूड़ा फेंक रहे हैं। जिससे सड़क किनारे कूड़े का ढेर लग गया है। एनएच के सहायक अभियंता प्रमोद सुयाल ने बताया कि सड़क किनारे निर्माण सामग्री व कूड़ा फेंकने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगमके प्रान्तीय आह्वान पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को लेकर चलाया जा रहा अनूठा पौधारोपण आंदोलन 306वे दिन भी जारी रहा।
Ad Ad Ad
Advertisement