अब नौकायन के लिए टिकिट काउंटर पर आधार कार्ड की फोटो लेना भी होगा अनिवार्य, दो पैडल बोट का लाइसेंस निरस्त, बोट स्टैंड संचालकों को दिए नोटिस
नैनीताल। नौकायन के लिए अब पर्यटकों को टिकिट लेने के दौरान अपने अधार कार्ड की जानकारी देनी होगी। पालिका ने सभी बोट स्टैंड को नोटिस जारी कर पर्यटकों को टिकिट देते समय आधारकार्ड की फोटो लेने व नियमों का पालन कराने के निर्देश दिए हैं। वहीं झील में नाव से कूदकर नहाने के मामले में दो पैडल बोट के लाइसेंस निरस्त किए गए हैं।
बता दें कि शनिवार की शाम को मल्लीताल क्षेत्र में पैडल बोट में बैठ झील के बीच में पर्यटकों के कपड़े खोलकर कूद लगा दी थी। देर तक पर्यटक झील में तैरते रहे। जिसके बाद वह बोट में चढ़कर दोबार छलांग लगा रहे थे। जिसका वीडियो वायरल होने के बाद शहर में चर्चा का विषय बन गई। जिसके बाद पालिका की टीम मामले की जाँच में जुट गई। पालिका की टीम पर्यटकों को तो नहीं खोज पाई लेकिन बोट संख्या पता करने के बाद पहली बार बोट के लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की गई। साथ ही नौ बोट स्टैंड संचालकों को नोटिस जारी कर के अब टिकिट देने के दौरान उनके आधार कार्ड की फोटो लेेने के निर्देश दिए। पालिका के ईओ दीपक गोस्वामी ने बताया कि मामले में दोनो पैडल बोट 74 व 75 का लाइसेंस निरस्त कर दिये हैं। साथ ही नौ बोट स्टैंड संचालकों को नोटिस जारी कर नियमों का पालन करवाने के निर्देश दिए हैं। बताया कि अब होटलों की तरह ही पर्यटकों से बोट स्टैंड में उनका आधार कार्ड मांगा जाएगा। ताकि एसे मामलों में पर्यटकों की जानकारी उनको मिल सके।