अब पंत पार्क मॉलरोड के बाद पुराना घोड़ा स्टैंड में लगने लगे फड़
नैनीताल। नैनीताल में पालिका की अनदेखी के चलते पंतपार्क व मॉलरोड के बाद अब पुराना घोड़ा स्टैण्ड में भी लोग फड़ लगाने लगे हैं। जिससे पालिका के अधिकारियों पर कई सवाल उठ रहे हैं। बता दें कि नैनीताल में पंतपार्क में अव्यवस्थित फड़ संचालन के बाद मॉलरोड में भी फड़ संचालन होने लगा है। जिससे रात आठ बजे के बाद लोगों की आवाजाही व यातायात प्रभावित हो रहा है। लेकिन न तो पुलिस इस पर कोई कार्रवाई कर रही ना पालिका अवैध फड़ हटा पा रही है। जिसके चलते अब लोग पुराना घोड़ा स्टैंड में पालिका कार्यालय के पीछे ही अवैध तरीके से फड़ लगाने लगे हैं। जिससे अन्य लोग भी अन्य स्थानों पर अवैध कब्जा करने लगे हैं। शनिवार को भी महिलाओं ने अवैध तरीके से पुराना घोड़ा स्टैंड में फड़ सजा दिए। लोगों की शिकायत पर देर शाम पालिका की ओर से फड़ हटवाए गए। पालिका प्रशासक केएन गोस्वामी ने बताया कि पालिका की टास्क फोर्स बानाई गई है। जो अवैध तरीके से लग रहे फड़ो को हटाने का काम कर रही है। घोड़ा स्टैंड से भी फड़ हटा दिए गए हैं। चालानी कार्रवाई भी की जाएगी