विश्वविद्यालय, नैनीताल फॉरेंसिक साइंस विभाग के छात्रों की राष्ट्रीय सम्मेलन में उल्लेखनीय सफलता

नैनीताल l कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल के फॉरेंसिक साइंस विभाग के एम.एससी. (द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर) के विद्यार्थियों ने दिनांक 8 एवं 9 जून 2025 को सोबन सिंह जीना राजकीय मेडिकल साइंसेज एवं अनुसंधान संस्थान, अल्मोड़ा में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन – आईसीएफएमटीमिडकॉन 2025 (भारतीय फॉरेंसिक मेडिसिन एंड टॉक्सिकोलॉजी कांग्रेस का राष्ट्रीय सम्मेलन) में सक्रिय और प्रभावी सहभागिता निभाई। इस वर्ष सम्मेलन का मुख्य विषय था.“डॉक्टरों / चिकित्सा अधिकारियों द्वारा दैनिक कार्यों में सामना की जाने वाली कानूनी चुनौतियाँ एवं व्यावहारिक बाधाएँ” जो वर्तमान चिकित्सा व्यवस्था और न्यायिक प्रक्रिया की व्यावहारिक जटिलताओं तथा आवश्यक सुधारों की ओर संकेत करता है।
छात्रों ने इस सम्मेलन में डॉ. नगमा परवीन, अतिथि व्याख्याता, फॉरेंसिक साइंस विभाग के मार्गदर्शन में भाग लिया। सम्मेलन के दौरान विद्यार्थियों ने पेपर प्रेजेंटेशन के माध्यम से अपनी शैक्षणिक प्रतिभा और अनुसंधान क्षमताओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
सम्मेलन में विद्यार्थियों की प्रमुख उपलब्धियाँ इस प्रकार रहीं-
गौरव मठपाल -स्वर्ण पदक
लता बोरा – रजत पदक
संजना – कांस्य पदक
इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) दीवान एस. रावत ने कहा कि इन उपलब्धियों ने फॉरेंसिक साइंस विभाग की शैक्षणिक गुणवत्ता, अनुसंधान प्रतिबद्धता एवं विद्यार्थियों की कठिन मेहनत को भी रेखांकित किया। यह सफलता विद्यार्थियों के परिश्रम एवं विभागीय मार्गदर्शन का प्रतिफल है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि आने वाली विघार्थियों के लिए अनुसंधान और नवाचार की प्रेरणा भी बनेगी।
इस उपलब्धि पर कुलसचिव डॉ. मंगल सिंह मंद्रवाल, डीन डॉ. महेन्द्र राणा, डीन अकादमिक्स प्रो. संतोष कुमार, डीएसबी परिसर की निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा, एवं जनसंपर्क अधिकारी डॉ. रीतेश साह ने विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।

यह भी पढ़ें 👉  मैं आर्य क्यों बनूँ विषय पर गोष्ठी संपन्न, सर्वांगीण उन्नति के लिए आर्य बनें-अतुल सहगल

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement