बिना टोल टैक्स दिए पर्यटकों ने भगाई कार

नैनीताल l बिना टोल टैक्स दिए कार भगाना पर्यटकों को भारी पड़ गया। रविवार को दिल्ली पर्यटक अपनी वेगनार कार से नैनीताल घूमने आये थे। तल्लीताल में पर्यटक से टोल माँगने पर पर्यटक ने बिना टोल दिए ही अपनी कार भगा दी। जिसके बाद टोल कर्मियों ने उनका पीछा कर मल्लीताल में पकड़ लिया। जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए पर्यटकों का 2500 का नगद चालान कर और दोबारा ऐसा ना करने की हिदायत देकर छोडा।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता अजय ओली ने पीसीएम ग्रुप के साथ मिलकर बाल भिक्षा और बालश्रम के खिलाफ करी भारत की नंगे पांव पैदल यात्रा का अल्मोड़ा में किया समापन
Ad
Advertisement