भवाली में बनने वाले कूड़ा रिसाइकल प्लांट का तीन बार टेंडर अपलोड करने के बाद भी नहीं मिला कोई आवेदक

नैनीताल। भवाली में बनने वाले कूड़ा रिसाइकल प्लांट के लिए नैनीताल पालिका की ओर से तीन बार टेंडर जारी करने के बाद भी कोई भी आवेदक नहीं मिल रहा है।जबकि कूड़ा रिसाइकल प्लांट स्थापित करने के लिए नैनीताल और भवाली पालिका के बीच एमओयू साइन हो चुका है।
रिसाइकल प्लांट बनने के बाद पहले तीन वर्ष प्लांट का संचालन नगर पालिका नैनीताल करेगी।और रिसाइकल से होने वाली आय में नैनीताल पालिका को 60 व भवाली को 40 प्रतिशत की हिस्सेदारी होगी।
बता दे कि भारत सरकार की ओर से 2019 में 2.29 करोड़ की धनराशि जारी होने के बाद पालिका ने नारायण नगर में प्लांट स्थापित करने की कवायद शुरू की।जमीन चिन्हित करने के बाद मशीने मंगवाई तो क्षेत्र वासियों ने विरोध कर दिया। जिससे योजना धरातल पर नहीं उतर सकी। करीब चार वर्ष के इंतजार के बाद दोबारा प्रोजेक्ट में कार्य शुरू करते हुए रूसी बाईपास क्षेत्र में जमीन चिन्हित की गई। मगर लोगों के विरोध का अंदेशा होने के चलते यह प्रयास भी सफल नहीं हो पाया। अब पालिका स्तर पर भवाली में रिसाइकल प्लांट स्थापित करने की कवायद शुरू कर दी गयी है।
जिसके लिए नैनीताल पालिका की ओर से तीन बार टेंडर अपलोड कर दिया गया है।लेकिन अभी तक कोई भी आवेदक नहीं मिला l पालिका अधिशासी अधिकारी पूजा चन्द्रा ने बताया कि भवाली में कूड़ा निस्तारण केंद्र बनाने के लिए तीन बार टेंडर अपलोड करने के बाद भी कोई आवेदक नहीं मिला है।चौथी बार टेंडर अपलोड करने की तैयारी की जा रही है।

Advertisement