निर्वतमान सभासद ने जल संस्थान के कार्यालय के बाहर दिया धरना-आमरण अनशन की दी चेतावनी

नैनीताल। अयारपाटा क्षेत्र में बीते कई दिनों से लगातार पानी की समस्या बनी हुई। जिसके कारण क्षेत्र के लोग परेशान हैं। लगभग दो महीनों से दी परारी क्षेत्र, ड्रम हाउस क्षेत्र, गर्नी हाउस क्षेत्र, दुर्गा निवास क्षेत्र ,विमलकुज क्षेत्र, अरोमा होटल क्षेत्र में पानी नहीं आ रहा है लेकिन पानी का बिल पहुँच जा रहा है। लोगों की ओर से कई बार जल संस्थान को पानी की समस्या के बारे में जानकारी दी गई है।लेकिन विभाग की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।
जिसको लेकर शनिवार को अयारपाटा क्षेत्र के निर्वतमान सभासद मनोज जगाती ने जल संस्थान कार्यालय के आगे धरना दिया लेकिन विभाग का कोई भी अधिकारी वहाँ पर मौजूद नहीं था। मनोज साह जगाती का कहना है कि लगभग दो घंटे तक जल संस्थान के कार्यालय के आगे धरना दिया लेकिन विभाग का कोई भी अधिकारी वहाँ पर नहीं आया।अगर संस्थान की ओर से क्षेत्र में जल आपूर्ति नहीं की गई तो वह मंगलवार से आमरण अनशन पर बैठेंगे।

Advertisement