निरंकारी मिशन का वननेस वन अभियान हरियाली संग सेवा समर्पण की सौम्य अभिव्यक्ति

रामनगर। सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजापिता रमित जी के पावन आशीर्वाद से संत निरंकारी मिशन की हरित चेतना और पर्यावरण के प्रति अटूट समर्पण को निरंतर आगे बढ़ाते हुए ‘वननेस वन’ परियोजना के पांचवें चरण के अंतर्गत आज देशभर में अनेक नए स्थलों को इस जन- सहभागिता अभियान से जोड़ा गया। सुबह 6 से 9 बजे तक हज़ारों सेवादार एवं श्रद्धालुओं ने एकजुट होकर वृक्षारोपण के माध्यम से प्रकृति के प्रति अपनी निष्ठा और संरक्षण के संकल्प को दोहराया । सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज के मार्गदर्शन में वर्ष 2021 में आरंभ हुई ‘वननेस वन’ परियोजना मात्र वृक्षारोपण का उपक्रम नहीं, बल्कि प्रकृति के साथ संतुलन और सह-अस्तित्व की भावना को जागृत करने वाला एक महत्वपूर्ण अभियान है। यह हमें ऐसा भाव सिखाता है कि हम प्रकृति से पृथक नहीं अपितु उसी का अभिन्न अंग हैं। अतः इसका संरक्षण करना वास्तव में स्वयं के जीवन और भविष्य की रक्षा करना है।
इसी क्रम में निरंकारी मिशन की रामनगर ब्रांच के सेवा दल के भाई – बहनों व सत्संग से सदस्य द्वारा आज रविवार 17 अगस्त को सुबह 7:00 से 10:00 बजे तक रामनगर नगर वन क्षेत्र निकट कोसी बेराज रामनगर में ‘वननेस वन’ परियोजना के अंतर्गत एक विशाल वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया I इस कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री इंदर लाल जी डिप्टी रेंजर, वन प्रभाग रामनगर (नैनीताल) व संत निरकारी मिशन रामनगर ब्राँच के मुखी वृक्षा राम ने वृक्ष लगाकर कियाl इस कार्यक्रम मौके पर इंदर लाल जी ने कहा की मिशन द्वारा समाज के लिए करे जा रहे मानव कल्याण कार्य जिसमे रक्त दान महादान, सफाई अभियान एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम मुख्य रूप से है l अत: ऐसे मिशन जो समाज के लिए कल्याणकारी रूप से कार्यक्रम कर रहे हैं ऐसे मिशन की उन्होंने ह्रदय से साधुवाद प्रकट किया और ऐसे प्रयासों जो मिशन के द्वारा समाज के लिए करे जा रहे ऐसे प्रयासों को अधिक से अधिक करने का भाव प्रकट किया और मिशन के द्वारा किये जा रहे ऐसे कार्यक्रम की प्रसंशा कीl इस कार्यक्रम में मिशन के द्वारा कुल 350 पौधे व्रक्षरोपित किये गए जिसमे मिशन के द्वारा जो पेड़ लगाये गए उनके नाम इस प्रकार हैं : शीशम, इमली, कचनार, जकरेंडा, कनेर, बहेड़ा,नीम, आंवला, अमरुद, जामुन, बांस आदि है l अंत में संत निरंकारी मिशन रामनगर ब्रांच के मुखी वृक्षारम ने कार्यक्रम को सफल और सुन्दर बनाने में आये हुए शहर के गणमान्य व्यक्तियों एवं संत निरंकारी मिशन के सेवादल के भाई बहिनों व सत्संग के सदस्यों का दिल से धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया

यह भी पढ़ें 👉  आंदोलन 403 वें दिन भी जारी रहा।
Advertisement
Ad
Advertisement