ढकियाताल में नहाना हुआ प्रतिबंधित

Advertisement

नैनीताल। ज्योलिकोट के समीप ढकियाताल में युवक की डूबकर मौत होने से पुलिस ने क्षेत्र में नहाना प्रतिबंधित कर दिया है। पुलिस ने क्षेत्र में जगह जगह नोटिस बोर्ड बनाकर लगा दिए हैं। इसके बाद भी यहां नहाने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी। बता दें कि बीते 25 जून को ज्योलिकोट के समीप ढकियाताल में नहाने के दौरान डूबने से एक युवक की मौत हो गई थी। बीते वर्ष भी इसी स्थान पर एक युवक की मौत हुई थी। लेकिन उसके बाद भी रोजाना यहां 100 से ज्यादा लोग नहाने या पार्टी करने पहुंच रहे थे। जिससे दुर्घटना का भय बना हुआ था। ग्रामीणों की मांग व शिकायत के बाद रविवार को पुलिस ने क्षेत्र में पार्टी करने पहुंचे लोगों को चेतावनी देते हुए वहां से भगाया। साथ ही क्षेत्र में जगह जगह नोटिस लिखकर लोगों से यहाँ नहीं आने की अपील की है। एसओ रमेश बोरा ने बताया कि चेतावनी के बाद भी अगर कोई पर्यटक या अन्य लोग यहाँ पार्टी या नहाते हुए पकड़े गए तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement