कुमाऊं विश्वविद्यालय के शोधार्थी अंकित नेगी ने पीएच.डी. की अंतिम मौखिक परीक्षा सफलतापूर्वक पूर्ण की

नैनीताल l कुमाऊं विश्वविद्यालय के जैव प्रौद्योगिकी विभाग, भीमताल के शोधार्थी अंकित नेगी ने अपनी पीएच.डी. की अंतिम मौखिक परीक्षा आज सफलता पूर्वक पूर्ण की। उनका शोध कार्य “औषधीय पौधों की जीवाणुरोधी गतिविधि: सैल्मोनेला टाइफी के विरुद्ध प्रायोगिक एवं संगणकीय अध्ययन” विषय पर आधारित था। अंकित नेगी ने डॉ. ऋषेन्द्र कुमार के निर्देशन तथा डॉ. सुभाष चंद्र के सह-निर्देशन में यह शोध कार्य सम्पन्न किया। उन्होंने अपने शोध में पारंपरिक औषधीय पौधों की प्रभावशीलता को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से प्रमाणित किया। मौखिक परीक्षा के दौरान बाह्य परीक्षक प्रो. संजय बत्रा (FNASC), मुख्य वैज्ञानिक, सीडीआरआई लखनऊ ने शोध कार्य की सराहना की और आगे शोध में निरंतरता बनाए रखने की सलाह दी। यह सफलता विश्वविद्यालय और शोधार्थी दोनों के लिए गर्व का विषय है।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल के आशुतोष आर्य एवं सहारनपुर के भास्कर गौतम ने बनाया लीगल एआई प्लेटफॉर्म "लीगल रिसर्च में लाएगा क्रांति: भारतीय स्टार्टअप ने लॉन्च किया AI-पावर्ड प्लेटफॉर्म "लीगलएआई"
Ad Ad Ad
Advertisement