केनफील्ड छात्रावास में नई कार्यकारिणी का गठन

नैनीताल l केनफील्ड छात्रावास की 43वीं कार्यकारिणी का गठन किया गया। कार्यकारिणी के गठन के कार्यक्रम में केनफील्ड छात्रावास अधीक्षक डॉ. मोहन लाल , सहायक छात्रावास अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार, पूर्व चीफ प्रीफेक्ट अनमोल वशिष्ठ एवं छात्रावास के अन्य छात्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम में छात्रावास की 43वीं कार्यकारिणी की घोषणा छात्रावास अधीक्षक डॉ. मोहन लाल द्वारा की गई। छात्रावास की नई कार्यकारिणी में चीफ प्रीफेक्ट रक्षत बौन्याल, डिप्टी चीफ प्रीफेक्ट प्रखर भारद्वाज; डिसीप्लिनरी कमेटी में मुख्य अप्रतिम चौधरी, सदस्य कृतिक सक्सेना, गौरव जोशी, राहुल बिष्ट; एंटी रैगिंग स्क्वाड मुख्य रजत गोंड, सदस्य नागेंद्र प्रताप सिंह, नितिन सिंह बिष्ट, सचिन गोस्वामी;एंटी डोपिंग कमेटी मुख्य विवेक जोशी, सदस्य हिमांचल दत्त पंत, प्रकाश गुंजियाल,धीरज भट्ट; पर्यावरण समिति में मुख्य दीपक कन्नौजिया, सदस्य विशाल कफलिया, पंकज पंत, सुशील पाठक, राहुल किरौला; सांस्कृतिक समीति मुख्य मिहिर प्रकाश, सदस्य नवनीत मेहरा, हिमांशु गहतोड़ी, भावेश तिवारी; स्पोर्ट्स सेक्रेटरी कमल भट्ट; कंप्यूटर रूम इंचार्ज मोहित वर्मा एवं गौरव सिंह महरा; जिम इंचार्ज राज पंत; मैस कमेटी में मुख्य गौरव देव, सदस्य बसंत राज उपाध्याय, गौरव भट्ट, प्रखर श्रीवास्तव इत्यादि बनाए गए। छात्रावास के पूर्व चीफ प्रीफेक्ट अनमोल वशिष्ठ ने छात्रावासियों को अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों तथा उन कार्यों को पूर्ण करने में आई बाधाओं के बारे में अवगत कराया एवं छात्रावासियों को उनके आने वाले भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम की समाप्ति के लिए सहायक छात्रावास अधीक्षक डॉ संतोष कुमार को मंच पर बुलाया गया एवं उनके द्वारा दिए गए आशीर्वचनों के साथ ही कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गई।*

Advertisement