लेकसिटी वेलफेयर क्लब की नई कार्यकारिणी का गठन जिसमें मीनू बुधलाकोटी अध्यक्ष तथा रमा भट्ट सचिव बनी

नैनीताल l लेक सिटी वेलफेयर क्लब के गोबर्धन हाल मैं वार्षिक चुनाव सम्पन्न हुए जिसमे सर्वसम्मति से मीनू बुडलाकोटि को अध्यक्ष तथा रमा भट्ट को सचिव मनोनीत किया गया l ज्योति को वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमिता साह को कनिष्ट उपाध्यक्ष दीपा रौतेला को उप सचिव कविता त्रिपाठी को कोषाध्यक्ष प्रगति जैन को सांस्कृतिक सचिब दीपा पाण्डे मीडिया प्रभारी जबकि रानी साह को संरक्षिका को हेमा भट्ट को संस्थापिका बनाया गया है l इसके साथ ही गीता साह जीवन्ति भट्ट आशा पांडेय रेखा पंत प्रेमा अधिकारी और दीपिका बिनवाल को कार्यकारणी सदस्य बनाया गया चुनाव अधिकारी आशा पांड़े ओर दीपा पाण्डे की देख रेख मैं चुनाव सम्पन किये गए इस अवसर पर विनीता पांडेय आभा साह रीतू डालाकोटी संगीता श्रीवास्तव मंजू बिष्ट लीला राज सोनू साह उर्मि बिष्ट तुशी साह नीरू साह khasti बिष्ट देविका वर्मा सदस्य उपस्थित थे l