न्यू क्लब की चित्रकला प्रतियोगिता रविवार 2 नवंबर को होगी

नैनीताल l रविवार को प्रातः 9:30 बजे से न्यू क्लब, नैनीताल परिसर में स्थित टेनि कोर्ट में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता 4 वर्गों में आयोजित की जायेस इसके अतिरिक्त गैर प्रतियोगिता वर्ग में नर्सरी और के०जी० के विद्यार्थी भी सम्मिलित होगें। सीनियर कक्षा-10, कक्षा-11 एवं कक्षा-12 तथा मध्यम वर्ग कक्षा-07, कक्षा-08 एवं कक्षा-०७ हेतु विषय प्रतियोनि प्रारम्भ होने के समय ही विद्यार्थियों को अवगत करायी जायेगी। जूनियर वर्ग कक्षा-04, कक्षा-05 कक्षा-06 एवं सब ‘जूनियर वर्ग कक्षा-01, कक्षा-02 एवं कक्षा-03 हेतु कोई विषय निर्धारित नही अपनी रुचि के अनुरुप चित्रण कर सकते हैं। प्रतियोगिता में नैनीताल, भवाली, भीमताल, ज्योलीकोट इन क्षेत्रों में स्थित विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  जिला स्तरीय प्रतियोगिता राजकीय पालीटेकनिक नैनीताल में सम्पन्न हुई

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement