नव साँस्कृतिक सत्संग समिति द्वारा कृष्ण जी के डोला भ्रमण के साथ भक्तिमय वातावरण में जन्माष्टमी महोत्सव संपन्न
नैनीताल l नव साँस्कृतिक सत्संग समिति शेर का डांडा द्वारा नैनीताल नगर के मल्लीताल स्थित सात नम्बर क्षेत्र में कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के तहत कृष्ण नाम के जय घोष के साथ पूरे उल्लासपूर्ण ढंग से कृष्ण जी के डोले की परिक्रमा की गई। बाल कृष्ण एवं राधा के रूप मे नन्हें बच्चों दीपिका बोरा, रचना सुयाल, उन्नती वर्मा, के साथ समिति के अध्यक्ष खुशाल सिंह रावत, सचिव पी सी पांडे, कोषाध्यक्ष विनोद सनवाल, उप सचिव डॉo हिमांशु पांडे, साँस्कृतिक सह सचिव दीपक जोशी के नेतृत्व में वरिष्ठ सदस्यों एवं युवाओं ने “हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की, के नारों के साथ डोला भ्रमण करते हुए सभी के सुख शांति की कामना कर जन्माष्टमी महोत्सव का भव्य समापन किया। कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव एवं डोला भ्रमण कार्यक्रम में पदाधिकारियों के अलावा वरिष्ठ सदस्य प्रकाश पांडे, कुँवर सिंह रावत, वीरेंद्र जोशी, दिनेश जोशी, कंचन चंदोला, कैलाश जोशी, इंद्र सिंह रावत, ललित मोहन पांडे, कमल बिष्ट, नवीन चंदोला, भास्कर जोशी, शुभम, सहित युवाओं का प्रतिनिधित्व करते हुए बाल कलाकारों रौनक बोरा, संस्कार पांडे, मोहित कुमार, सार्थक जोशी, चेतन बिष्ट, निश्चय पंत, गौरव जोशी, निर्मल जोशी, हेमा आदि ने उत्सव को सफल बनाने में योगदान दिया।