गुलदार ने निकटवर्ती आडूखान मैं मंगलवार की शाम को गांव की दो गायों को मार डाला
नैनीताल l नगर के निकटवर्ती आडूखान क्षेत्र में गुलदार का आतंक पिछले काफी लंबे समय से हो रहा है l मंगलवार की शाम को गुलदार ने दो गायों को मार डाला जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है क्षेत्र वासियों ने बताया कि गुलदार पिछले काफी समय से गांव में दिखाई दे रहा है जिसके चलते शाम को लोग जल्दी घरों में चले जा रहे हैं लगातार गुलदार के आतंक से क्षेत्र में भय का माहौल है l मंगलवार की शाम 5:00 बजे गुलदार ने गांव के दो गायों को मार डाला l क्षेत्र वासियों ने वन विभाग से गुलदार से निजात दिलाने की मांग की है l
Advertisement