भाभी की शिकायत पर ननद समेत अन्य पर एनसीआर दर्ज
नैनीताल: शहर के तल्लीताल निवासी एक महिला ने अपनी ही ननद पर उसकी दुकान में घुसकर सामान खुर्द बुर्द करने के आरोप लगाए है। शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने ननद समेत अन्य के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर जांच शुरू. कर दी है। तल्लीताल स्लाटर हाउस निवासी आमरीन नाज का आरोप है कि उनकी ननद और अन्य लोग उसकी मल्लीताल स्थित दुकान में बिना अनुमति घुस कर सामान ईधर उधर कर रहे है। मामले की सूचना वह पूर्व में भी कोतवाली में दे चुकी है। जिसके बावजूद उक्त लोगों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर पर मल्लीताल निवासी रोशन आरा और अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 427 के तहत एनसीआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Advertisement