एनसीसी को वैकल्पिक विषय के रूप में पढ़ाया जाएगा मेजर जनरल अतुल रावत

नैनीताल। एवीएसएम, अपरमहानिदेशक, एनसीसी निदेशालय उत्तराखंड देहरादून मेजर जनरल अतुल रावत एनसीसी ग्रुप मुख्यालय पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने मुख्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया। जिसके बाद मेजर जनरल अतुल रावल और ग्रुप कमांडर कमोडोर राजेश सिंह बल ने पत्रकार वार्ता की। रावल ने कहा कि एनसीसी को वैकल्पिक विषय के रूप में पढ़ाया जाएगा। इस संबंध में कुमाऊं विश्वविद्यालय, पंतनगर विवि, एसएसजे विवि के कुलपतियों से वार्ता की गई है। कहा एनसीसी के पाठ्यक्रम को वैकल्पिक विषय के रूप अन्य पाठ्यक्रम के साथ-साथ सम्मिलित करने के लिए बोर्ट को भेजा जाएगा।
इधर अपर महानिदेशक रावल की ओर से उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए मुख्य प्रशासनिक अधिकारी हरीश सिंह बिरौडिया, नयाब सूबेदार मोहन सिंह, बीएचएम तारा सिंह, हवलदार गोविंद सिंह, हवलदार टिकाले रविंद्रा भिकाजी, हवलदार ललित सिंह खर्कवाल, हवलदार भूपेंद्र सिंह रावत के साथ ही इस्रार बक्स, राजू का सम्मानित किया गया। इस मौके पर एवीएसएम कमोडोर राजेश सिंह बल , ग्रुप कमांडर ले. कर्नल रोहिताश पॅवार, कर्नल राजेश कौशिक, कमांडर एस नागराजन, ले. कर्नल बीएस खण्डका, हरीश सिंह, बीके घिल्डियाल, जया नेगी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  सहज योग संस्थान ने किया कुंडली जागरण कार्यक्रम, कुंडली जागरण है जीवन का आधार
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement