नैक पीयर टीम ने आरम्भ किया कुमाऊं विश्वविद्यालय का पुनर्मूल्यांकन, रिपोर्ट से तय होगी ग्रेड

Advertisement

नैनीताल l गुरुवार को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) की पीयर टीम द्वारा कुमाऊं विश्वविद्यालय का पुनर्मूल्यांकन आरम्भ किया गया। नेशनल असेसमेंट एंड एक्रिडिएशन काउंसिल की नैक पीयर टीम द्वारा 04 से 06 मई तक कुमाऊं विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया जाना है। ज्ञात हो कि राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) की ओर से कुमाऊं विश्वविद्यालय को प्राप्त ग्रेड से विश्वविद्यालय प्रशासन संतुष्ट नहीं था एवं विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपनी आपत्ति दर्ज कराई थी। जिसके पश्चात् नैक द्वारा कुमाऊं विश्वविद्यालय का पुनर्मूल्यांकन किया जा रहा है।नैक पीयर टीम द्वारा इन तीन दिनों में विश्वविद्यालय के दोनों परिसरों के विभिन्न विभागों में शिक्षकों, बुनियादी सुविधाओं, सर्वोत्तम और अभिनव प्रथाएं, शैक्षणिक गुणवत्ता एवं शोध कार्य का निरीक्षण करने के साथ ही छात्र संघ, एलुमनाई आदि से फीडबैक लिया जाना है। नैक पीयर टीम के विश्वविद्यालय पहुंचने पर सर्वप्रथम एन०सी०सी० के कैडेट द्वारा गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया। तत्पश्चात प्रशासनिक भवन के सभागार में कुलपति प्रो० दीवान एस रावत द्वारा नैक पीयर टीम का स्वागत करते हुए उनके समक्ष विश्वविद्यालय की पिछले पांच वर्ष की सभी गतिविधियों, उपलब्धियों, पाठ्यक्रमों, एकेडेमिक एक्सलेंस, सामाजिक जुड़ाव जैसे सभी बिन्दुओं पर विश्वविद्यालय के कार्याें को प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया। इसके बाद आई०क्यू०ए०सी० का प्रजेन्टेशन निदेशक प्रो० संतोष कुमार द्वारा दिया गया। नैक पीयर टीम ने जहाँ केंद्रीय पुस्तकालय का भ्रमण कर उपलब्ध पुस्तकों-जर्नल के बारे में पूछताछ की गई वहीं यूजीसी-एचआरडीसी, एनसीसी, कैंटीन, डिस्पेंसरी आदि का भी निरीक्षण किया गया। नैक पीयर टीम ने प्रशासनिक भवन में जहाँ वित्त, प्रशासन, मान्यता, परीक्षा अनुभाग, गोपनीय अनुभाग, ई०आर०पी० सेल, शोध अनुभाग, केंद्रीय पुस्तकालय एवं यूजीसी- मालवीय मिशन टीचर्स ट्रेनिंग सेंटर में जाकर जानकारी प्राप्त की गई वहीं संपत्ति कार्यालय, खेल अनुभाग एवं स्वास्थ्य केंद्र आदि का अवलोकन भी किया गया। अंत में नैक पीयर टीम ने जहाँ डी०एस०बी० परिसर में जाकर सभी विभागों की पिछले पांच वर्ष की सभी गतिविधियों, उपलब्धियों, पाठ्यक्रमों, एकेडेमिक एक्सलेंस आदि का निरिक्षण किया गया वहीं छात्रावासों का भी निरिक्षण किया गया।विश्वविद्यालय द्वारा नैक टीम के सम्मान में शाम को देवदार सभागार में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। इसमें संगीत विभाग के छात्र-छात्राओं ने गायन, वादन, लोक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी। इस मौके पर विश्वविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। नैक पीयर टीम में चेयरमैन प्रो० टीवी कट्टीमनी (कुलपति, वाइस चांसलर, इंदिरा गाँधी नेशनल ट्राइबल यूनिवर्सिटी, आन्ध्र प्रदेश) के साथ प्रो० अपूर्बा रतन घोष (निदेशक, यूजीसी एकेडमिक स्टाफ कॉलेज, द यूनिवर्सिटी ऑफ़ बर्दवान, वेस्ट बंगाल), प्रो० दिनेश कुमार मेहता (एमएम कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी, हरियाणा), प्रो० मुरलीकृष्णा चालला (उस्मानिया यूनिवर्सिटी, तेलंगाना), प्रो० चंद्रकांत बाविस्कर (स्वामी रामानंद तीर्थ मराठवाडा यूनिवर्सिटी, महाराष्ट्र), प्रो० हेमंत शर्मा (प्रो वाइस चांसलर, जीएनए यूनिवर्सिटी, पंजाब ) सम्मिलित हैं। इस अवसर पर निदेशक डीएसबी परिसर प्रो० नीता बोरा, निदेशक सर जेसी बोस परिसर प्रो० एल०के० सिंह, कुलसचिव श्री दिनेश चंद्रा, वित्त नियंत्रक श्रीमती अनीता आर्या, परीक्षा नियंत्रक डॉ० महेंद्र राणा, प्रो० अतुल जोशी, प्रो० एम०एस० मावरी, प्रो० कुमुद उपाध्याय, प्रो० जीत राम, प्रो० चित्रा पांडे, प्रो० संजय पंत, प्रो० एच०सी०एस० बिष्ट, प्रो० एम०सी० जोशी, प्रो० ललित तिवारी, प्रो० एल०एस० लोधियाल, प्रो० गीता तिवारी, उप कुलसचिव श्री दुर्गेश डिमरी, उप कुलसचिव डॉ० संजीव कुमार, डॉ० रितेश साह, डॉ० नंदन बिष्ट, डॉ० नागेंद्र शर्मा, डॉ० मनीषा सांगुड़ी, डॉ० दीपाक्षी जोशी, श्री एल०डी० उपाध्याय, श्री अविराम पंत, श्री भूपाल सिंह करायत, डॉ० मोहित सनवाल, श्री पूरन पाठक, श्री दीपक बिष्ट, श्री कैलाश जोशी, श्री मनोज कुमार आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  लेक सिटी वेलफेयर क्लब ने धूमधाम से मनाया मदर्स डे।
Advertisement