गुरूवार 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जायेगा

नैनीताल l 25 जनवरी गुरूवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जायेगा। इस अवसर पर नागरिकों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु जागरूक किया जायेगा। अपर जिलाधिकारी
अपर जिला अधिकारी शिव चरण द्विवेदी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में जनपद के सभी स्कूलों, शिक्षण संस्थानों के विभागाध्यक्ष, प्राचार्यों और प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया जाता है कि वे सभी स्कूलों, कालेजों में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम मनाये जाने हेतु विषय वस्तु (वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम) पर आधारित प्रतियोगिताएं कराना सुनिश्चित करें। साथ ही सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षकों औऱ छात्र छात्राओं को सामुहिक कार्यक्रम के रुप में राष्ट्रीय मतदाता दिवस हेतु शपथ भी दिलायी जायेगी।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का उद्देश्य नागरिकों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के प्रति जागरूक करना है। जागरूक करने के अलावा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के जरिए नागरिकों को निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए भी प्रोत्साहित करना मुख्य उददेश्य है।

Advertisement

Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement