हिन्द मजदूर किसान पंचायत के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओंकार सिंह पहुंचे नैनीताल, सरकार पर श्रमिकों की उपेक्षा का लगाया आरोप

नैनीताल। हिन्द मजदूर किसान पंचायत के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओंकार सिंह शनिवार को अपने निजी दौरे को लेकर नैनीताल पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने मल्लीताल स्थित एक आवास में बातचीत के दौरान श्रमिक हितों की बात की। उन्होंने कहा कि श्रमिक अभी भी अपने अधिकारों से वंचित हैं। बताया कि इसी को लेकर आगामी 27 व 28 मार्च को मडगांव गोवा में राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया जा रहा है। जिसमें श्रमिक हितों को लेकर मंथन किया जाएगा।
हिन्द मजदूर किसान पंचायत के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओंकार सिंह ने मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि श्रमिकों को सुविधायें देने को लेकर अभी तक सरकार द्वारा कोई ठोस नीति नहीं बनी हैं। जैसी परिस्थिति में वह आजादी से पहले जी रहे थे, आज भी वही है। कहा कि आगामी तिथि में गोवा में होने वाले राष्ट्रीय सम्मेलन में देश भर के किसान एवं समाजवादी आंदोलन के लोग हिस्सा लेंगे। कहा कि इस मौके पर श्रमिकों के हितों को लेकर रणनीति बनाई जाएगी।
उन्होंने कहा डंकल प्रस्ताव लागू होने के बाद वर्ल्ड बैंक, विश्व बैंक एवं अंर्तराष्ट्रीय मुद्रा कोष को लाभ पहुंचाने की दृष्टि से ही आर्थिक नीतियां बनाई जा रही हैं। देश में मनमोहन सिंह, अटल एवं नरेंद्र मोदी सभी की सरकारों ने श्रमिकों की अनदेखी की है। देश में आंदोलन से ही नीतियां बनती हैं, हालांकि इसके बाद भी पूर्ण रूप से सरकार श्रमिकों के लिए कोई काम नहीं करती हैं जिसके चलते श्रमिक दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है l