डीएसबी परिसर में आज के यू आई आई सी सेल द्वारा राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस , नेशनल टेक्नोलॉजी दिवस मनाया गया।

नैनीताल l डीएसबी परिसर में आज के यू आई आई सी सेल द्वारा राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस , नेशनल टेक्नोलॉजी दिवस मनाया गया। प्रौद्योगिकी सप्ताह के अंतर्गत यह कार्यक्रम आयोजित हुआ जबकि राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस 11 मई को मनाया जाता है । इस अवसर पर केक काटकर सबको बधाई दी गई । मुख्य अतिथि डॉ उमंग सैनी ने कहा कि प्रौद्योगिकी ने लोगों का जीवन आसान किया है तथा टेक्नोलॉजी से ही हमने अभी पाकिस्तान को फेल किया । ए आई के बढ़ते दखल से हम जेनरेशन में आगे हो गए है । उन्होंने वॉयस डुप्लीकेट सहित अन्य पर भी जानकारी दी। निदेशक प्रॉफ आशीष तिवारी नए सभी का स्वागत किया तथा बधाई दी । उप निदेशक डॉ पैनी जोशी नए सभी का धन्यवाद किया । वनस्पति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रॉफ ललित तिवारी ने कहा कि टेक्नोलॉजी का प्रयोग से हमने कई अचीवमेंट प्राप्त किए है । टेक्नोलॉजी से ही हम अंतरिक्ष में पहुंच रहे है तो वही टेक्नोजी प्रयोग में हमें सावधान तथा सतर्क रहने की जरूरत रहने की है । कार्यक्रम में प्रॉफ सुषमा टमटा , डॉ हर्ष चौहान , डॉ निधि वर्मा ,डॉ लज्जा भट्ट , डॉ नवीन पांडे ,डॉ हेम जोशी ,डॉ प्रभा पंत ,डॉ हिमानी कार्की , डॉ कुबेर गिनती ,लता ,विशाल ,आनंद ,,दीपा ,आस्था ,हीरा ,दिशा , रिषिका , गौरव ,निर्मला ,नीलम सहित शोधार्थी उपस्थित रहे ।

Advertisement