भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा युवा संसद उत्सव एन वाई पी एफ 2025 का आयोजन 21 मार्च 2025 को डी एस बी परिसर कुमाऊं विश्वविद्यालय में प्रातः 10 बजे से किया जा रहा है ।
नैनीताल l भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा युवा संसद उत्सव एन वाई पी एफ 2025 का आयोजन 21 मार्च 2025 को डी एस बी परिसर कुमाऊं विश्वविद्यालय में प्रातः 10 बजे से किया जा रहा है । युवा संसद में जिले के 55 युवा जो 18 से 25 वर्ष के मध्य है वन नेशन वन इलेक्शन पविंग दी वे फॉर विकसित भारत में प्रतिभाग करेंगे । उक्त कार्यक्रम का उद्घाटन जॉइंट मजिस्ट्रेट वरुण अग्रवाल आई ए एस करेंगी । प्रत्येक प्रतिभागी को ज्यूरी के सम्मुख 3 मिनिट की स्पीच देनी होगी । उक्त संसद से चयनित 10 प्रतिभागी उत्तराखंड राज्य संसद में प्रतिभाग करेंगे । कुमाऊं विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डॉ शिवांगी चन्याल ने बताया कि सभी प्रतिभागी 930 पर सभी प्रतिभागी कला संकाय रूम नंबर 18 में पहुंचना सुनिश्चित करेंगे । कार्यक्रम में युवा अधिकारी डोल्बी तेवतिया, डॉ ललित तिवारी पूर्व समन्वयक ,तथा डॉ विजय कुमार पूर्व समन्वयक भी भाग लेंगे।