राष्ट्रीय पोषण माह के तहत कार्यक्रम आयोजित किया


नैनीताल। बाल विकास विभाग की ओर से राष्ट्रीय पोषण माह के तहत मल्लीताल में कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान गर्भवती महिलाओं पोषण पोटली दी गई साथ ही नुक्कड़ नाटक दिखाया गया। मंगलवार को प्राथमिक पाठशाला मल्लीताल में बाल विकास विभाग की ओर से कार्यक्रम में बालविकास परियोजना अधिकारी रेनू मर्तोलिया ने अभियान की जानकारी दी। इस दौरान मुख्य अतिथि सरिता आर्य व विशिष्ट अतिथि सचिन नेगी की मौजूदगी में 29 गर्भवती महिलाओं को पोषण टोकरी, 10 कुपोषित बच्चों को स्वछता पोटली, 9 अन्नप्राशन, 7 महालक्ष्मी किट वितरित किये। इस दौरान जन जागरूकता के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने पोषण पर नुक्कड़ नाटक किया। साथ ही व्यंजन प्रतियोगिता कराई गई। इस दौरान बीडी पांडे अस्पताल की महिला चिकित्सक चंद्रा रावत ने महिलाओं को एनीमिया की जानकारी देते हुए खान पान का विशेष ध्यान रखने की बात कही। इस दौरान सभासद भगवत रावत, रेखा आर्य, पुष्कर बोरा, प्रेमा अधिकारी, गजाला कमाल, मंजू भट्ट, प्रधानाध्यापिका ममता साह, कविता, कमला, पूर्णिमा, गीता, व तुलसी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement