10 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा

नैनीताल l सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिविल जज (सीडी) नैनीताल द्वारा अवगत कराया गया है कि 10 मई 2025 (शनिवार) को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के तत्वाधान में जिला मुख्यालय नैनीताल, रामनगर, हल्द्वानी एवं समस्त तहसीलों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। 10 मई, 2025 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में प्री लिटीगेशन के वादों का निस्तारण किया जाएगा। इन वादों में भरण पोषण, धारा 138 एन०आई०एक्ट, धन वसूली, अआपराधिक मामलें एवं सिविल मामलें, श्रम विवाद, विधुत और जल कर बिल संबंधी मामलों का निस्तारण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त न्यायालय में लंबित सामान्य प्रकृति के अपराधिक वाद/अपराध, धारा 138 एन०आई०एक्ट के वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर, भूमि अधिग्रहण व जिला न्यायालय में लंबित राजस्व विभाग वाद, उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग से संबंधित मामलें आदि के साथ-साथ धन वसूली, श्रम वाद, वैवाहिक मामले, भुगतान एवं भक्तों से संबंधित मामलों तथा श्रम न्यायालय से संबंधित शमनीय मामलों तथा अन्य सिविल मामलों (किराएदारी, सुखाधिकार, व्यादेश) आदि का निस्तारण में किया जाएगा।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  उच्चाधिकारियों के निर्देशो के अनुपालन में आज तहसीलदार नैनीताल के नेतृत्व में राजस्व, खाद्य सुरक्षा विभाग और खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग की संयुक्त टीम द्वारा नैनीताल स्थित लगभग 14 प्रतिष्ठानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया l
Ad Ad Ad
Advertisement