इंस्पायर अवार्ड में राष्ट्रीय स्तर हेतु नैनीताल की नीरू चयनित नैनीताल के जिला समन्वयक डॉo हिमांशु पांडे देहरादून में सम्मानित

नैनीताल l विद्यार्थियो में रचनात्मकता का भाव पैदा करने एवं नवाचारों द्वारा सामाजिक समस्याओं के वैज्ञानिक समाधान हेतु भारत सरकार द्वारा नव प्रवर्तन संस्थान के माध्यम से देश भर में इंस्पायर अवार्ड गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है।
इसके अन्तर्गत देहरादून में राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद स्तर से आए 118 प्रतिभागियों में से 11 बाल वैज्ञानिक राष्ट्रीय स्तर हेतु चुने गए।
नैनीताल जनपद से जिला समन्वयक डॉ हिमांशु पांडे एवं टीम लीडर नीतू रावत के नेतृत्व में 7 सदस्यीय दल में बाल वैज्ञानिको गिरीश, विवेक, मयंक, तन्मय, नीरू, राफिया और प्रियंका एवं शिक्षिका पुष्पलता द्वारा देहरादून में प्रतिभाग किया गया।
नैनीताल जनपद से राजकीय इण्टर कॉलेज नारायण नगर की बाल वैज्ञानिक नीरू थापा के राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने पर मुख्य शिक्षा अधिकारी के एस रावत सहित विभिन्न शिक्षा अधिकारियों प्रधानाचार्यों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए नीरु सहित मार्गदर्शक शिक्षक पुरुषोत्तम बिष्ट एवं विद्यालय परिवार एवं समस्त प्रतिभागियों को बधाई दी।
जनपद स्तर पर इंस्पायर अवार्ड गतिविधियों को प्रोत्साहित करने हेतु विभिन्न समन्वयकों के साथ नैनीताल के जिला समन्वयक डॉo हिमांशु पांडे को देहरादून में प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
विजेताओं को SCERT के अपर निदेशक डॉ आर डी शर्मा, देहरादून के मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप रावत, राज्य समन्वयक अवनीश उनियाल आदि ने सम्मानित किया







