नैनी महिला एवं बाल विकास समिति सूखाताल तथा संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से हिमालय की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण एवं संवर्धन व विकास हेतु लोकोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया

नैनीताल l नैनी महिला एवं बाल विकास समिति सूखाताल के तत्वाधान में संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से हिमालय की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण, संवर्द्धन एंव विकाश हेतु उत्तराखंड लोकोत्सव कार्यक्रम भारतीय शहीद सैनिक विदयालय मल्लीताल नैनीताल में किया गया l कार्यक्रम का उद्घाटन श्रीमती डालवी तेवतिया नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी, विशिष्ट अतिथि गंगा राम सेवानिवृत प्रधानाचार्या नैनीताल ने किया l कार्यक्रम अध्यक्ष मोहन सिंह सयाना सेवा निवृति खंड शिक्षा अधिकारी नैनीताल , प्रधानाचार्य बी°एस°मेहता एंव संस्थाध्यक्ष शैलजा द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया गया l संस्था के द्वारा 2 नवम्बर 2022 से 13 दिसंबर 2022 तक कुमाऊं की लोक कला ऐपण की 15-15 दिन की कार्यशाला शक्ति सवंय सहायता समूह तथा नंदा सवंय सहायता समूह में श्रीमती सुनिता आर्य के निर्देशन मे आयोजन किया गया तथा कुमाऊं की संस्कृति पर आधारित पारमपारिक पोराणिक लोक गीत लोक नृत्य आदि का संस्था कार्यालय में शैलजा सक्सेना के निर्देशन मे एक माह तक कार्यशाला का आयोजन किया गया . कार्यक्रम में समूह की महिलाओं युवक युवतियों – हंसी रावत . कमला अधिकारी. मुन्नी. कमला .सुशीला.जानकी.कविता कमला पवार.भावना .गीता .तुलसी.शान्ति. विनोद.हरीश.सुनिल.कुन्दन. वंश आदि द्वारा कार्यशाला में प्रशिक्षण प्राप्त किया गया तथा आज भारतीय शहीद सैनिक विघयालय में उत्तराखंड के लोक गीत लोक चित्र आदि की भबय प्रस्तुती की गयी l कार्यक्रम में उत्तराखंड की संस्कृति को आक्षुणय बनाये रखना भी हमारा एंव संस्था का उददेशय है आज की युवा पीढी अपनी संस्कृती को भूलती एंव छोड़ती जा रही है. लोक संस्कृति के संरक्षण एंव संवर्द्धन के लिए प्रचार प्रसार आवश्यक है . आज के बदलते परिवेश में अपनी विरासत को बचाना बहुत जरुरी है.संस्कृती के प्रति लगाव एंव जागरुक भी किया गया. .साथ ही विदयालय के छात्र छात्राओं को स्वच्छ भारत के प्रति जागरुक भी किया गया l कार्यक्रम का संचालन डा° प्रहलाद आर्य द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम में संस्था के सदस्य किशन लाल विजय लक्षमी थापा अजय कुमार सुरेंदर कुमार वंश एंव विदयालय के कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. कार्यक्रम में भाजपा के सोशल मीडिया सह प्रभारी देवेंन्द बगड़वाल जी भी मौजूद थे l








