राष्ट्रीय औद्योगिक व्यवसायिक प्रशिक्षण संस्थान कैंट का वार्षिकोत्सव रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ संपन्न, सेंट मेरी कॉलेज ने पहला स्थान प्राप्त किया

नैनीताल। राष्ट्रीय औद्योगिक व्यवसायिक प्रशिक्षण संस्थान कैंट का वार्षिकोत्सव रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्य तथा विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख डॉक्टर हरीश बिष्ट व निदेशक आरडी पालीवाल थे। अतिथियों ने गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया। वार्षिकोत्सव मैं नगर के 8 स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस दौरान विद्यार्थियों ने कुमाऊनी तथा फिल्मी गीतों पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरीं। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सेंट मेरी कॉलेज ने पहला, राष्ट्रीय शहीद सैनिक विद्यालय ने दूसरा तथा एम एल शाह बाल विद्या मंदिर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आल सेंट कॉलेज, लेक्स इंटरनेशनल कॉलेज भीमताल, भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय, व वसंत वैली पब्लिक स्कूल को भी सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के निर्णायक रंग कर्मी मितिलेश पांडे व एच एस राणा थे। समापन मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सरिता आर्य ने संस्थान के कार्यों की सराहना की। इससे पूर्व संस्थान की सचिव ममता अधिकारी व व्यस्थापक चंदन सिंह अधिकारी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर अधिवक्ता ज्योति प्रकाश, डीजीसी सुशील शर्मा, भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता रमा लोहनी भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट महामंत्री मोहन लाल शाह सहित अनेक लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन तपिशा अधिकारी व दीपशिखा अधिकारी ने किया।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविधालय के इनोवेशन एवं इनक्यूबेशन सेल तथा विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय द्वारा इन रिप्लेस प्रोग्राम आई पी इ ग्लोबल लिमिटेड के सौरभ मनुजा एक्सपर्ट सॉलिड एंड प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट का प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट तथा उसकी चुनौतियों पर ऑनलाइन माध्यम से व्याख्यान किया ।
Ad
Advertisement