रंगमंच को गति प्रदान करने के लिए नैनीताल शहर में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय कार्यशाला शुरू

नैनीताल l रंगमंच को गति प्रदान करने के लिए नैनीताल शहर में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय कार्यशाला का शुभारंभ बीती शाम श्रीराम सेवक सभा के सभागार मे अदाकार नाट्य अकादमी नैनीताल एवं प्रयोगाक नैनीताल के सहयोग से की गई l प्रस्तुति परक कार्य शाला के शुभारंभ के मौके पर नगर के रंगकर्मी कार्यशाला निर्देशक सुभाष चंद्रा ने बताया की कार्यशाला के दौरान नाट्य विधा के विभिन्न अयामों की जानकारी विशेषज्ञयों के माध्यम से दी जाएगी. अभिनय, संवाद अदायगी, नृत्य, वेशभूषा संरचना, शारीरिक संरचना, मंच सज्जा, मुख सज्जा, योगा आदि की विस्तारित जानकारी प्रदान की जाएगी l श्री रामसेवक सभा सभागार मल्लीताल नैनीताल मे प्रति दिन कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा l कार्य शाला के दौरान नाट्य प्रस्तुति भी की जाएगी. नैनीताल के स्थानीय समन्वयक के रूप मे मदन मेहरा कार्य शाला मे जुड़े हैं l
कार्य शाला में 30 से अधिक कलाकार जुड़े है l
इस दौरान लक्ष्मण सिंह बिष्ट बटरोही, ज़हूर आलम, सुभाष चंद्रा, मदन मेहरा, मिथिलेश पांडे, हरीश राणा, मंज़ूर हुसैन, महेश जोशी ने अपने विचार प्रस्तुत किये,
इस अवसर पर नवीन बेगाना, मुकेश धस्माना, दीपक सहदेव, रोहित वर्मा, मनोज कुमार, कौशल साह,अनवर, नसीर अली, पवन कुमार आदि उपस्थित रहे l

यह भी पढ़ें 👉  ऑल सेंट्स’ कॉलेज, नैनीताल में ‘कॉस्मिक कार्निवल 2025’ का सफल आयोजन, देश-विदेश के विद्यालयों के विद्यार्थियों ने विज्ञान और खगोल के रहस्यों को जाना
Advertisement
Ad
Advertisement