नशेड़ी ने दिनदहाड़े एक छात्रा का फोन छीना मौके से हुआ फरार
नैनीताल। शहर में लगातार नशे का कारोबार बढ़ते जा रहा है। जिसके चलते शहर की जनता सुरक्षित नहीं है। 4 खेत निवासी छात्रा अपने कार्य के लिए यूनिवर्सिटी की ओर जा रही थी तभी नशेड़ी द्वारा उसका मोबाइल छीन लिया गया।
जानकारी के मुताबिक चारखेत के निवासी छात्रा सोमवार को मल्लीताल अयारपाटा क्षेत्र से यूनिवर्सिटी जा रही थी तभी विमल कुंज के समीप नशेड़ी द्वारा उसका फोन छीन मौके से फरार हो गए। छात्र द्वारा युवक का पीछा किया गया लेकिन वह चकमा देकर मौके से कहीं और फरार हो गया जिसके बाद छात्रा ने वहां से गुजर वही महिला से मदद मांग अपने फोन पर संपर्क किया जहां युवक द्वारा उससे 25 हजार देने या फिर उसके लिए स्मैक का इंतजाम करने के लिए कहा । मौके पर पहुंचे सभासद मनोज शाह जगाती ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी और मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन पर जुट चुकी है। सभासद ने बताया कि आए दिन नशेड़ी ओ द्वारा ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है जो कि सरासर गलत है शहर की जनता बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है उन्होंने पुलिस से तत्काल क्षेत्र में गश्त लगाने की मांग की है। एसआई हरीश सिंह ने बताया कि क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज ओ को देखा जा रहा है जल्द ही गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।









