नैंसी की छात्राओं ने की संकड़ों लोगों की स्वास्थ्य जांच

नैनीताल: नैन्सी कॉलेज ऑफ नर्सिंग द्वारा आयोजित स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत कुमाऊं के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर संकड़ों लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। 8 मार्च तक कुमाऊं क्षेत्र में स्वास्थ्य जागरूकता अभियान जारी रहेगा। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र स्थानीय समुदायों में स्वास्थ्य शिक्षा और जागरूकता को बढ़ावा देना, छात्र स्वास्थ्य शिक्षा सत्र, शारीरिक मूल्यांकन और सार्वजनिक ज्ञान को बढ़ाने के लिए रोकथाम स्वास्थ्य देखभाल, स्वच्छता और प्राथमिक चिकित्सा पर संवादात्मक चर्चा करना है। आज निम्नवत स्थानों के जागरूकता अभियान चलाकर लोगों का ब्लड प्रेशर व शूगर की जांच की।
- गरूर
- बेजनाथ
- गग्रीगोल
- पुरारा
- भीमताल
- भोवाली
- घोराकल
- लालकुआं
- गौलागाट
- जसपुर
- कमोला
- धामोला
- दीदीहाट
- अस्कोट
- कोशी
- सोमेश्वर
- चकुटिया
निदेशक डॉ संजय सिंह ने बताया कि इस अभियान को खूब सराहा जा रहा है। अभियान को सफल बनाने में ग्रामीणों का खूब सहयोग मिल रहा है।
Advertisement