डी एस बी परिसर के डी एस डबलु कार्यालय में आज नकुल साह देव बी ए छठा सेमेस्टर तथा नंदिनी जोशी बी ए एल एल बी 5 सेमेस्टर को इंटर कॉलेजिएट डिबेट प्रतियोगिता में विजेता होने पर सम्मानित किया गया ।

नैनीताल l डी एस बी परिसर के डी एस डबलु कार्यालय में आज नकुल साह देव बी ए छठा सेमेस्टर तथा नंदिनी जोशी बी ए एल एल बी 5 सेमेस्टर को इंटर कॉलेजिएट डिबेट प्रतियोगिता में विजेता होने पर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रोफेसर संजय पंत ने कहा कि डिबेट विद्यार्थियों का व्यक्तित्व विकास में कारगर कदम है जो हमें तार्किक बनाता है । निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर प्रॉफ ललित तिवारी ने कहा कि डिबेट से हमारा आत्मविश्वास बढ़ता है । कार्य क्रम में स्पोर्ट्स ऑफिसर डॉ संतोष कुमार तथा टीम मैनेजर लाल सिंह को भी बधाई दी गई । दोनों विद्यार्थियों की इस उपलब्धि से परिसर में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। कार्यक्रम मै विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र दिए गए। इस अवसर पर डॉ गगन दीप होती ,डॉ अशोक कुमार ,डॉ निधि वर्मा , सी बी जोशी , डॉ अमित मेलकानी , सी बी जोशी आदि उपस्थित रहे ।

Advertisement