नैनीताल नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी का तबादला चंपावत हुआ नैनीताल की अधिशासी अधिका पूजा बनी
नैनीताल l नगर पालिका नैनीताल अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा का स्थानांतरण चंपावत के लिए हो गया है उनके स्थान पर नहीं था नगरपालिका कि नहीं अधिशासी अधिकारी पूजा होंगी पूजा लालकुआं से स्थानांतरित होकर यहां आ रही है l नगर के अधिशासी अधिकारी श्री वर्मा लगभग 3 वर्षों तक नैनीताल में रहे कई बार उनका स्थानांतरण यहां से हो गया था लेकिन शासन द्वारा उनका स्थानांतरण फिर रोक दिया गया था इधर शासन द्वारा फिर से उनका स्थानांतरण नैनीताल से चंपावत के लिए कर दिया गया है अब उनके स्थान पर नगर पालिका नैनीताल की नई अधिशासी अधिकारी पूजा होंगी l
Advertisement








