नैनीताल, उतराखंड राज्य आंदोलनकारी क्रांतिकारी मोर्चा नैनीताल नगर इकाई ने रामपुर तिराहा कांड में शामिल दोषियों के खिलाफ कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले का स्वागत करते हुए इसे उत्तराखंड राज्य की जनता के लिए ऐतिहासिक निर्णय बताया


नैनीताल l उतराखंड राज्य आंदोलनकारी क्रांतिकारी मोर्चा नैनीताल नगर इकाई ने रामपुर तिराहा कांड में शामिल दोषियों के खिलाफ कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले का स्वागत करते हुए इसे उत्तराखंड राज्य की जनता के लिए ऐतिहासिक निर्णय बताया
उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी क्रांतिकारी मोर्चा नैनीताल नगर के नगर अध्यक्ष शाकिर अली, नैनीताल नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष एवम् राज्य आंदोलनकारी मुकेश जोशी मंटु, राज्य आंदोलनकारी इंदर सिंह नेगी, कंचन चंदोला, पान सिहं सिजवाली, महेश जोशी आदि ने, इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि, रामपुर तिराहा कांड में जो बर्बरता तत्कालीन पुलिस प्रशासन द्वारा की गई थी, उसके जख्म आज तक भी नहीं भरें है,
उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों ने कहा कि रामपुर तिराहा कांड, मुज़फ्फरनगर कांड और उत्तराखंड के खटीमा मंसूरी नैनीताल नगर में हुए गोली कांड की काली यादें आज भी उत्तराखंड की जनता के अंदर है, कोर्ट द्वारा दिए गए इस निर्णय से उत्तराखंड की जनता में हर्ष है,
राज्य आंदोलनकारियों ने कहा कि उत्तराखंड राज्य के लिए शहीद हुए आंदोलनकारियों को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब इस कांड में शामिल एक एक दोषियों को सजा नहीं मिल जाती है,
उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी क्रांतिकारी मोर्चा के सदस्यों ने प्रदेश सरकार से भी इन पूरे मामलों में गम्भीरता से सक्रिय होने की मांग की, जिससेे राज्य आंदोलन में अपनी आहूति देने वाले राज्य आंदोलनकारियों को सही से न्याय मिल सके

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement