नैनीताल ताइक्वांडो क्लब के जियांशिका भट्ट, दीपिका, प्रियांशी टम्टा और श्रेया रौतेला का नॉर्थ जोन अस्मिता ताइक्वांडो प्रतियोगिता में चयन।

नैनीताल l जिला अल्मोड़ा में आयोजित भारत सरकार द्वारा खेलो इंडिया के अंतर्गत सरकार की ओर से महिला शसक्तीकरण को बढ़ावा देने हेतु अस्मिता ताइक्वांडो लीग 2025-26 राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें इस बार नैनीताल ताइक्वांडो क्लब के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रहा। इस प्रतियोगिता में विभिन्न भार वर्गों में 13 में से 8 खिलाड़ियों ने पदक प्राप्त किया। प्रतियोगिता में सब जूनियर वर्ग में जियांशिका भट्ट का सिल्वर मेडल व कैडेट वर्ग में मीनाक्षी भारती और रिया ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया है। जूनियर वर्ग में दीपिका, प्रियांशी टम्टा और श्रेया ने सिल्वर मेडल जीता । वहीं सीनियर वर्ग में मानसी बर्गली ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है। प्रतियोगिता में क्लब के अध्यक्ष एडवोकेट श्री विश्वकेतु वैद्य के मार्गदर्शन में यह उपलब्धि हासिल किया गया । उन्होंने बताया कि मेडल प्राप्त खिलाड़ियों के अतिरिक्त याचना टम्टा, विशाखा राजपूत, तानिया, कामाक्षी रावत, अंबिका ने भी अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उक्त प्रतियोगिता में गोल्ड और सिल्वर मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ी आगामी नॉर्थ जोन अस्मिता ताइक्वांडो प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। महिलाओं का विकास एवं शसक्तीकरण पर जोर देते हुए प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने पर क्लब के संरक्षक सांसद प्रतिनिधि श्री गोपाल सिंह रावत,अध्यक्ष श्री विश्वकेतु वैद्य , कोच भूमिका बिनवाल, विनोद वैद्य, योगेंद्र , विभोर भट्ट , सिद्धार्थ व सभी खिलाड़ियों के माता-पिता एवं अभिभावकों और जिले के सभी खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर खिलाड़ियों व क्लब के प्रशिक्षकों को बधाई व शुभकामनाएं सहित सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Advertisement