नैनीताल कैंची धाम व भवाली मिनी बस सेवा शुरू

नैनीताल l राज्य परिवहन निगम ने मिनी बस सेवा सेवा शुरू कर दी है। नैनीताल से हल्द्वानी, भवाली व कैंची धाम के लिए यह सेवा शुरू की है।
इंचार्ज विमला रौतेला ने बताया कि पर्यटकों समेत आम यात्रियों को राहत देने वाली साबित हुई है। पहले दिन 16 सीटर 64 मिनी बसें संचालित की गई, जिनमें 1088 यात्रियों ने सफर किया। उन्होंने बताया कि हल्द्वानी नैनीताल और कैंची धाम के यात्रियों को बेहतर सुविधा न मिल पाने के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। मिनी बस सेवा का संचालन यात्रियों के लिए सुकून देने वाला है। इन बसों में हल्द्वानी से नैनीताल तक का किराया 127 रुपये निर्धारित है और नैनीताल से कैचीधाम के लिए 64 रुपये तय किया गया है। इसके अलावा नैनीताल से भवाली का किराया 42 रुपये निर्धारित किया गया है। इन बसों के लिए यात्रियों को आधक समय इंतजार नहीं करना पड़ेगा। बसें हर 10 मिनट के अंतराल पर चलाई जा रही हैं। यह सेवा न केवल हल्द्वानी, भवाली, बल्कि आसपास के प्रमुख पर्यटक स्थलों तक भी संचालित की जा रही है। मिनी बस सेवा के शुरू होने से टैक्सी सेवाओं पर निर्भरता कम हो जाएगी और जिससे जाम जैसी समस्या से भी निजात मिलेगी। साथ ही यात्रा अधिक सुगम व सुलभ बनेगी। इन बसों का किराया भी किफायती रखा गया है , ताकि हर वर्ग का यात्री इस सेवा का लाभ उठा सके और अपनी यात्रा का आनंद ले सके।