नैनीताल रोडवेज़ बसों से पाँच हज़ार से अधिक श्रद्धालु पहुँचे कैंची धाम

नैनीताल। शनिवार को कैंची धाम मंदिर जाने के लिए सुबह से ही नैनीताल बस स्टैंड में यात्रियों की भीड़ लगी रही।जिसके बाद रोडवेज़ की ओर से सुबह साडे पॉंच बजे पहली बस का संचालन किया गया।
जिसके बाद नैनीताल से भवाली के लिए रोडवेज़ की बसों ने लगभग पचास चक्कर लगाए।
वहीं नैनीताल से कैंची धाम के लिए केमू बस शटल सेवा में चलाई गई।केमू की बसों ने भी लगभग 50 चक्कर लगाए।
बसो में लगभग पॉंच हज़ार से अधिक श्रद्धालुओं ने नैनीताल से कैंची की यात्रा की।बसों के इतने अधिक चक्कर लगाने के बावजूद भी शाम के समय बसो की कमी के कारण लोगों को बसो की छतों पर बैठकर आना पड़ा।
……………………………..
रोडवेज़ बीसी राजेश कुमार ने बताया कि कैंची धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को अच्छी सुविधा देने के लिए सुबह साडे पॉंच बजे से रोडवेज़ की बसे चलाई गई।नैनीताल से भवाली के रोडवेज़ बसों ने लगभग 50 चक्कर लगाए।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविधालय के वनस्पति विज्ञान विभाग की शोध छात्रा डॉ रिया गुप्ता का यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन एन अर्बोर यू एस ए में पोस्ट डॉक्टोरल के लिए चयन हुआ है
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement