नैनीताल निवासी एक युवक हनी ट्रैप का शिकार अश्लील वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी

नैनीताल। शहर में लगातार लोक साइबर क्राइम और हनी ट्रैप का शिकार हो रहे हैं। फर्जी आईडी बनाकर लोगों से ठगी कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक 7 नंबर निवासी युवक ने कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए अवगत कराया कि कुछ दिनों पहले उसकी फेसबुक पर एक लड़की से दोस्ती हुई थी। इस दौरान वह उसे वीडियो कॉल और मैसेज भी करती थी। धोखे से उसकी आपत्तिजनक हालत में वीडियो बना ली। अब उसे ब्लैकमेल कर पैसे की डिमांड लगातार लड़की द्वारा की जा रही। जिसे वे मानसिक रूप से परेशान हो गया है। युवक ने आरोप लगाया है कि फेसबुक पर मैसेंजर के माध्यम से जो लड़की उससे बात करती थी वह असल में एक लड़का है जो फर्जी आईडी बनाकर उसे धोखा दे रहा था आप उसकी वीडियो परिवार को भेजने की भी लगाता धमकी दी जा रही है। युवक से लगातार पैसों की मांग की जा रही है।
युवक द्वारा मल्लीताल कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। एसआई हरीश सिंह ने बताया कि मामला की जांच की जा रही है तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement