नशे के विरूद्ध जागरूकता लाने के लिए जारी है नैनीताल पुलिस का जागरूकता अभियान, मैराथन दौड़, जागरूकता पाम्पलेट, नुक्कड नाटक आदि विभिन्न माध्यमों से आमजनमानस एवं स्कूली बच्चों को नैनीताल पुलिस द्वारा नशे से दूर रहने हेतु किया जा रहा है जागरूक

नैनीताल l वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा समाज से नशे के पूर्ण उन्मूलन हेतु सम्पूर्ण राज्य में चलाए जा रहे अभियान के तहत सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में नशा तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने तथा आमजन को नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में जागरूक करने के लिये जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिये गये है।
उक्त निर्देशों के क्रम मे नैनीताल पुलिस द्वारा जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है तथा आम जन को नशे के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस दौरान निम्न थाना क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

01.थाना चोरगलिया-
थाना चोरगलिया क्षेत्रान्तर्गत नशा मुक्ति अभियान के तहत VANDY पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं की मैराथन दौड़ करवाई गई तथा नशे के दुष्प्रभावो के संबंध में स्कूली छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया व प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान में आने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
मैराथन का शुभारंभ क्षेत्राधिकारी लालकुआं श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल द्वारा किया गया।

02. कोतवाली हल्द्वानी कोतवाली हल्द्वानी पुलिस तथा एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा निर्मल दर्शन एनजीओ के साथ रोडवेज स्टेशन, तथा रेलवे स्टेशन हल्द्वानी में नुक्कड़ नाटक व पम्पलेट वितरण कर आमजन को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बीते माह टूटा पहाड़ क्षेत्र में खाई में गिरे व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत

03. कोतवाली भवाली
भवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत टैक्सी चालकों महिलाओं एवं आमजनमानस को नशे के विरुद्ध जागरुक करते हुए नशा न करने एवं अपने आसपास नशे की गतिविधियों से संबंधित सूचना पुलिस को देने हेतु प्रेरित किया गया।

04. थाना भीमताल
आज भीमताल बाजार क्षेत्र में थाना भीमताल व सांई कृपा नशा मुक्ति केंद्र की टीम के साथ संयुक्त रूप से जन जागरूकता अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक व पोस्टर के माध्यम से आमजन को नशे के विरुद्ध जागरूक किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  "शीत ऋतु है घृतसमाना" गोष्ठी संपन्न, घी और तिल का सेवन वरदान है-आचार्य हरिओम शास्त्री

05. थाना कालाढूंगी-
कालाढूंगी क्षेत्रान्तर्गत आमजनमानस को नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित किया गया तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया।
नैनीताल पुलिस द्वारा जनपद में सभी थाना क्षेत्रान्तर्गत लगातार आम जनमानस तथा छात्र/छात्राओं को नशे से दूर रहने तथा नशा मुक्त उत्तराखण्ड बनाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किये जाने हेतु जागरूक किया जा रहा है। युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए युवाओं को नशा छोडनें हेतु प्रोत्साहित किया गया, साथ ही सभी को नैतिकता का पाठ पढ़ाते हुए समाज की मुख्य धारा में जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement