एस0एस0पी0 नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस ने चलाया “ऑपरेशन मुक्ति अभियान“

नैनीताल l उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा 5 मार्च से 01 माह” के लिए प्रदेश भर में भिक्षावृत्ति/कूडा बीनने/गुब्बारे बेचने आदि कार्यों में लिप्त बच्चों के पुर्नवास हेतु चलाए जा रहे “ऑपरेशन मुक्ति अभियान” के तहत प्रहलाद नारायण मीणा, एस0एस0पी0 नैनीताल” के दिशा निर्देशन में श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल, सीओ लालकुआं द्वारा पुलिस बहुदेशीय भवन हल्द्वानी में सभी स्टेकहॉल्डरों एवं पुलिस की ऑपरेशन मुक्ति टीम के साथ अभियान की शुरूआत की गयी।

अभियान की थीम– “भिक्षा नही शिक्षा दें“ Support to educate a child रखी गई है।

श्री प्रकाश चंद्र, एसपी सिटी हल्द्वानी को ऑपरेशन मुक्ति का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

जिनके पर्यवेक्षण में सीओ लालकुआं द्वारा सभी टीमों एवं स्टेक हॉल्डर संस्थाओं के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि पूर्व में नैनीताल पुलिस द्वारा अभियान में काफी बच्चों को भिक्षावृत्ति से निकालकर स्कूलों में दाखिला कराकर शिक्षा देने की दिशा में बढ चढकर कार्य किया गया। जिस दिशा में इस वर्ष भी भरसक प्रयास करते हुए सार्थक परिणाम हासिल किये जायें।

यह भी पढ़ें 👉  डीएसबी परिसर में आज एलुमनी सेल ,विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय, वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया

अभियान को 02 चरणों में चलाया जायेगा

1. प्रथम चरण 05.03.2025 से 15.03.2025 तक भिक्षावृत्ति, कूडा बिनने व अन्य कार्यों में लिप्त बच्चों का सत्यापन/चिन्हिकरण कर बच्चों व उनके परिवारों का डाटा तैयार किया जायेगा तथा स्कूलों में दाखिला कराया जायेगा।

2. द्वितीय चरण 16.03.2025 से 31.03.2025 तक सभी स्कूल/कॉलेज, सार्वजनिक स्थानों, महत्वपूर्ण चौराहों, सिनमाघरों, बस व रेलवे स्टेशनों, धार्मिक स्थानों आदि स्थानों पर बच्चों को भिक्षा न दिये जाने के सम्बन्ध मे रैली, बैनर पोस्टर, नुक्कड नाटक, ट्रैफिक चौराहो व धार्मिक स्थल पर लाउड स्पीकरों, सिनेमा घरों में शॉर्ट मूवी, सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूक किया जायेगा तथा एन्फोर्समैन्ट की कार्यवाही भी की जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  अपने लक्ष्य को संकीर्ण मत बनाइए, आत्मकेंद्रित मत बनाइए। समाज के लिए, मानवता के लिए, राष्ट्र के लिए लक्ष्य रखिए - उपराष्ट्रपति, मातृत्व-पितृत्व-पूरी मानवता के प्रति सबसे बड़ी जिम्मेदारी; बच्चों को अपनी राह स्वयं चुनने दीजिए- उपराष्ट्रपति, भारत के लिए पिछला दशक विकास और प्रगति का दशक रहा है; वैश्विक व्यवस्था में एक नई पहचान स्थापित करने का दशक - उपराष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने उत्तराखण्ड के नैनीताल स्थित शेरवुड कॉलेज की 156वीं स्थापना दिवस समारोह में संबोधन दिया

इसके साथ ही जनपद में बच्चों की सुरक्षा एवं पुर्नवास हेतु स्थापित विभागों एवं एन0जी0ओ0 का सहयोग लेकर अभियान को सफल बनाया जायेगा।

कार्यक्रम के दौरान श्रीमती मंजू ज्याला प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल, श्री सोमेंद्र सिंह, श्री गुलाब सिंह कंबोज समेत सभी टीम प्रभारी ऑपरेशन मुक्ति व टीम, श्री संजीव कंडारी लेबर इंस्पेक्टर, धरोहर बाल आश्रय गृह हल्द्वानी, वीरांगना बाल आश्रय गृह हल्द्वानी, डीसीपीओ सदस्य अन्य एन0जी0ओ0 उपस्थित रहे।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement